अधिकारी नहीं उठाते जनप्रतिनिधियों का फोन
स्वतंत्र देश, लखनऊ:जनप्रतिनिधियों के प्रति अधिकारियों की बेरुखी की शिकायतों को अब शासन स्तर पर गंभीरता से लिया गया है। इसका संकेत मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के निर्देश से मिलता है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि जनप्रतिनिधियों का फोन सभी अधिकारी जरूर उठाएं। साथ ही महीने में एक बार उनके साथ बैठक भी करें।
मुख्य सचिव ने प्रदेशभर के जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए तमाम निर्देश दिए। इनमें सबसे महत्वपूर्ण यह कि उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधियों का फोन उठाएं। उनके साथ महीने में एक बैठक अवश्य करें।वीडियो कांफ्रेंसिंग में लखनऊ के मंडलायुक्त ने रोजगार प्रशिक्षण केंद्र, बिजनौर के जिलाधिकारी ने पर्यटन विकास, मऊ के डीएम ने ओडीओपी सीएफसी सेंटर, अंबेडकरनगर के मुख्य विकास अधिकारी ने मिशन जीवन आधार, जबकि ऊर्जा विभाग ने लाइन लास, अवैध कनेक्शन, बेसिक शिक्षा विभाग ने आपरेशन कायाकल्प, एमएसएमई विभाग ने उद्यम सारथी एप, राइस फोर्टिफिकेशन और पर्यटन विकास से संबंधित प्रस्तुतीकरण किया।सभी विभागों को यथा आवश्यक निर्देश देते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि आगे के प्रेजेंटेशन में डिजिटल आटोमेशन पर फोकस रहे। केंद्र और प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक किस प्रकार नई तकनीक के माध्यम से आसानी से पहुंचा सकते हैं, इस ओर तेजी से काम करना है।