Uncategorized
सपा नेता की दुकानों पर चला बुलडोजर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:एटा में अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी है। प्रशासन ने बुधवार को एएसआई द्वारा संरक्षित किले की जमीन को कब्जामुक्त कराया। इस जमीन पर कब्जा कर सपा नेता ने दुकानों का निर्माण करा लिया था। एटा के अलीगंज में समाजवादी पार्टी एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामनाथ सिंह की दुकानों पर बुधवार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। कस्बे में ग्रामीण न्यायालय के मोड़ पर 2012 में ये दुकानें बनवाई गई थीं।
शिकायत पर जब एसडीएम अलीगंज मानवेंद्र सिंह ने पैमाइश कराई तो जमीन एएसआई संरक्षित किले की पाई गई। जिस पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। दुकानों को ध्वस्त कर किले की जमीन को कब्जामुक्त करा लिया गया है।