Uncategorized

पूर्व मंत्री ने फैमिली कोर्ट में लगाई अर्जी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी की सियासत में सबसे चर्चित पति-पत्नी की जोड़ी एक बार फिर चर्चाओं में है। पूर्व मंत्री स्वाति सिंह ने अपने विधायक पति दयाशंकर सिंह से तलाक के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। इससे पहले साल 2012 में स्वाति सिंह ने तलाक लेने की मांग कोर्ट से की थी, मगर मंत्री बनने के बाद केस की पैरवी बंद कर दी। 2018 में फैमिली कोर्ट ने दोनों पक्षों के कोर्ट नहीं पहुंचने पर केस बंद कर दिया था।

पूर्व मंत्री ने फैमिली कोर्ट में दोबारा लगाई अर्जी

सोमवार को स्वाति सिंह की अर्जी पर एडिशनल प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट श्रुति श्रीवास्तव ने आर्डर रिजर्व कर दिया है। अब अगली सुनवाई 5 मई को होगी। शपथ ग्रहण समारोह से पहले भाजपा विधायक दयाशंकर सिंह के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है।

भाजपा ने इस बार चुनाव में स्वाति सिंह के बदले पति दयाशंकर को मैदान में उतारा था। दयाशंकर सिंह चुनाव में बलिया से जीते हैं और मंत्री बनने की रेस में हैं। पहले दयाशंकर सिंह और स्वाति लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से चुनाव लड़ने का टिकट मांग रहे थे। एक ही सीट पर पति-पत्नी के दावे पर पार्टी ने स्वाति का टिकट काटकर सरोजनीनगर से राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार बनाया था। जबकि दयाशंकर को बलिया सदर सीट से मैदान में उतारा गया था।

दो महीने पहले स्वाति सिंह का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, इसमें स्वाति सिंह एक पीड़ित से बात कर रही हैं और साथ ही अपनी पीड़ा भी बता रही हैं। इस बातचीत में स्वाति अपने पति दयाशंकर सिंह पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगा रही थीं। यह भी कहा था कि उनके पति किसी अवस्थी के मकान पर जबरन कब्जा करते हैं, पुलिस भी उनकी मदद करती है।

Related Articles

Back to top button