बैंक का लॉकर काटने वालों से घंटों हुई पूछताछ
स्वतंत्रदेश ,लखनऊराजधानी में मटियारी चौराहे के पास 21 दिसंबर को बैंक लॉकर काटकर करोड़ों की चोरी करने में शामिल लखनऊ जेल में बंद चार आरोपितों से सख्ती से पूछताछ की गई। मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी ने साढ़े तीन घंटे की पूछताछ की। इस दौरान सभी से अलग-अलग 40-40 सवाल पूछे गए और उनके दिए बयानों को दर्ज किया गया। पुलिस अब रिमांड लेने की तैयारी कर रही है।
बताया जा रहा है कि विवेचक गोमतीनगर इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी लखनऊ जेल में शाम को करीब चार बजे दाखिल हुए और साढ़े सात बजे तक बाहर निकले। सभी से अलग-अलग 40 सवाल पूछे गए। उन लोगों ने बताया कि पूरी साजिश विपिन की थी। उसने कैलाश को बताया था। इसके बाद सभी लोगों को अलग-अलग फोनकर बुलाया गया था। बिहार से दिल्ली होते हुए लखनऊ पहुंचे।तकरोही स्थित अपने घर के बदले रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर रोका। मिलने के लिए अयोध्या-लखनऊ हाइवे स्थित चाय की दुकान तय की थी। चोरी करने से पहले यह लोग वहीं पर मिले थे। एक कार का मालिक कैलाश है। वहीं, दूसरी कार सुलतानपुर जिले स्थित कार बजार से खरीदी गई थी।उन लोगों ने बताया कि चोरी के बाद काफी सोना-चांदी उन लोगों ने छिपा दिया था। ऐसे में विवेचक उनकी रिमांड लेने की तैयारी कर रहे हैं। ताकि सोना-चांदी की बरामदगी के साथ-साथ विपिन के घर का पता लगाया जा सके। वहीं इस मामले में इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि 10 जनवरी को विपिन से पूछताछ की जाएगी। चोरी के बाद पुलिस मुठभेड़ में शोबिंद की मौत हो गई थी। वह बैंक लाकर काटने में मास्टर था। वो चोरी से एक दिन पहले 20 दिसंबर को जालंधर जेल से छूटा था। उसके बाद सीधा वह लखनऊ पहुंचा था। इसके बाद गैंग में शामिल हो गया था।इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर तोड़कर करोड़ों रुपए के जेवरात लूटने वाले गिरोह के एक बदमाश को पुलिस ने 24 दिसंबर की देर रात हुई मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। चिनहट पुलिस और क्राइम टीम की जवाबी फायरिंग में मारे गए बदमाश सोबिंद के पास से चार किलो सोना, दस किलो चांदी और 9.17 लाख रुपये के अलावा कार बरामद हुई थी। सोबिंद के साथ कार में मौजूद उसका साथी फरार हो गया था।