प्रदेश में मौसम ने ली करवट, पहाड़ों की बर्फबारी से गिरा पारा
स्वतंत्रदेश,लखनऊउत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से यूपी में सोमवार को मौसम का मिजाज बदला नजर आया और अधिकांश हिस्सों में दिन में भी बादल छाए रहे। बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, हरदोई समेत कई जगहों पर बूंदाबांदी देखने को मिली। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है। अगले दो दिनों के भीतर यूपी के अधिकांश हिस्सों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं तराई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए दस से ज्यादा तराई इलाकों के लिए घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
इन इलाकों में है घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार को देवरिया, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या आदि इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।सोमवार को उरई में सर्वाधिक 28.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। वहीं प्रयागराज में 28.2 डिग्री और अयोध्या में अधिकतम 26.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो बुलंदशहर में सबसे कम 8 डिग्री, मेरठ में 8.1 डिग्री और अयोध्या व नजीबाबाद में 8.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
बादलों ने जमाया डेरा, गिरा पारा
राजधानी में सोमवार को सुबह से बादल डेरा जमाए रहे। इससे दिन के तापमान में 2.5 डिग्री की गिरावट ने दिसंबर की सर्दी का अहसास कराया। सर्द हवा भी चली। बदले मौसम के बीच अमौसी एयरपोर्ट के आसपास छिटपुट बूंदाबांदी हुई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है। वहां से आने वाली पछुआ हवाओं से लखनऊ में अगले दो दिनों में पारे में दो से चार डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी और ठंड बढ़ेगी। इसके साथ ही मध्यम तक कोहरा भी छाएगा। सोमवार को दिन का तापमान 24.3 डिग्री और रात का पारा 1.5 डिग्री की बढ़त के साथ 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।