उत्तर प्रदेशराज्य
परिवहन निगम के लिए निर्देश जारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:रोडवेज बसों में ड्यूटी के दौरान चालक-परिचालकों को अब वर्दी पहनना अनिवार्य होगा। पांच सितंबर से ऐसा न करने वाले कर्मियों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा। इस बाबत परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक, संचालन आशुतोष गौड़ ने लखनऊ सहित प्रदेश भर के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
वर्दी पर कर्मचारियों का नेमप्लेट, कर्मचारी कोड एवं पद भी लिखा अनिवार्य होगा। दरअसल, परिवहन निगम प्रशासन की ओर से प्रदेश के 32 हजार चालक-परिचालकों को वर्दी के लिए 1800-1800 रुपये दिए गए हैं। इसमें दो जोड़ी वर्दी खरीदने का प्राविधान किया गया है।