रामलीला मंचन के दौरान अराजक तत्वों ने की फायरिंग
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मड़ियांव गांव में मंगलवार रात रामलीला मंचन के दौरान दो बाइकों पर सवार चार दबंगों ताबड़तोड़ फायरिंग की। घटना से कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच और भगदड़ मच गई। फायरिंग करते हुए दबंगों की फुटेज सीसी कैमरे में कैद हो गई है। रामलीला कमेटी की तहरीर पर पुलिस फुटेज में कैद लोगों की तलाश में दबिश दे रही है।
जानकारी के मुताबिक श्रीराम लीला कमेटी द्वारा मड़ियांव गांव में श्रीराम जानकी मंदिर के पास रामलीला का आयोजन किया जा रहा था। मंगलवार रात रामलीला का आयोजन हो रहा था। इस बीच दो बाइकों पर सवार चार लोगों रामलीला स्थल के पास देर रात करीब 1ः37 बजे ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए निकले। लोगों ने विरोध करते हुए पीछा किया तो उन पर भी असलहे तान दिए। घटना से कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। पूरी घटना कार्यक्रम स्थल के पास लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई।