उत्तर प्रदेशराज्य

राम नगरी में रामपथ और भक्तिपथ पर लगी आधुनिक लाइटें चोरी

स्वतंत्रदेश , लखनऊरामपथ व भक्तिपथ पर लगी आधुनिक लाइटों के चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। लाइटों को लगाने वाली कार्यदाई संस्था के कर्मी की ओर से रामजन्मभूमि थाने में 3800 बैम्बू लाइट व 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट गायब होने की तहरीर दी गई है।यश इंटरप्राइजेज के कर्मचारी शेखर शर्मा की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि रामपथ के पेड़ों पर 6400 बैम्बू लाइट एवं भक्तिपथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें लगाई गईं थीं।

19 अप्रैल तक सभी लाइटें थीं, लेकिन 19 मई को निरीक्षण करने पर पाया कि कुछ लाइटें कम हैं। अब तक 3800 बैम्बू लाइट व 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट चोरी हो चुकी है। थाना रामजन्मभूमि के एसओ देवेंद्र पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button