अयोध्या में रोज 20 हजार भक्तों को दर्शन कराएगी भाजपा
स्वतंत्रदेश, लखनऊभाजपा रोज चार से पांच लोकसभा क्षेत्र के करीब 20 हजार श्रद्धालुओं को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के दर्शन कराएगी। सूत्रों के मुताबिक, अयोध्या में रामभक्तों को ठहराने के लिए अलग से टेंट सिटी बनाकर निशुल्क आवास और भोजन की व्यवस्था की जाएगी। भक्तों को रेलवे स्टेशन से टेंट सिटी तक लाने, वहां से मंदिर दर्शन और वापस स्टेशन छोड़ने तक की व्यवस्था रहेगी। पार्टी ने इसके लिए प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह को प्रभारी बनाया है।इसके अलावा आठ टीमें गठित की जा रही है। इनकी जिम्मेदारी प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से पांच से सात हजार श्रद्धालुओं को रामनगरी लाने की है। 25 जनवरी से शुरू होने वाला यह सिलसिला अप्रैल तक चलेगा। पार्टी का मानना है कि इससे न केवल चुनावी माहौल बनेगा बल्कि लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ेगा।
यात्रा के जरिये बड़ी संख्या में बुजुर्ग और महिलाएं पार्टी से जुड़ेंगे। वहीं, भाजपा की ओर से 22 जनवरी को करीब डेढ़ लाख बूथों पर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर किसी मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी करेंगे।