नारायण साकार हरि पर दर्ज होगा मुकदमा?
स्वतंत्रदेश , लखनऊ सनातन धर्म-संस्कृति की छवि धूमिल करने वाले पाखंडी और ढोंगी बाबाओं के खिलाफ मंगलवार को संत समाज ने एकजुटता दिखाई। गाजियाबाद के दूधेश्वर महादेव मंदिर में दिल्ली संत महामंडल के बैनर तले हुई बैठक में जूना अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा समेत कई मठों के महामंडलेश्वरों, महंतों ने सनातन धर्म की रक्षा और समाज के मार्ग दर्शन के लिए कई प्रस्ताव पारित किए। इसमें हाथरस कांड से सुर्खियों में आए नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा पर मुकदमा चलाने और संसद में जय फलस्तीन का उद्घोष करने वाले असदुद्दीन ओवैसी की लोकसभा की सदस्यता खत्म करने का प्रस्ताव प्रमुखता से शामिल है। इस प्रस्ताव की प्रतियां राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री को भेजी जाएंगी।सिद्धपीठ दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में मंगलवार को दिल्ली संत महामंडल की कार्यकारिणी की बैठक हाथरस भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ आरंभ हुई।
इस दौरान पंच दशनाम जूना अखाड़ा अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता महंत नारायण गिरि ने खुद को अवतार बताकर समाज में भ्रम और अंधविश्वास फैलाने वाले, भोली भाली जनता को गुमराह करने वाले स्वयंभू संतों के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए देशव्यापी अभियान चलाने का प्रस्ताव रखा। इसे वहां मौजूदअखाड़ों और मठों, आश्रमों के संतों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया।अध्यक्षता कर रहे जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि ने कहा कि समाज, देश और दुनिया को सही दिशा- दशा देने का काम सदैव संतों ने किया है। अब जब पूरे विश्व में अनिश्चितता और हिंसा का माहौल है, तब संतों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।
ऐसे में देश के जिम्मेदार संतों को मानवता की रक्षा के लिए आगे आना होगा, तभी हाथरस जैसे हादसों को रोका जा सकेगा। उन्होंने साकार हरि पर मुकदमा चलाने और गिरफ्तार कर जेल भेजने का योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया।
इनके बाद वशिष्ठ पीठाधीश्वर ब्रह्मर्षि वेदांती महाराज ने संसद में जय फलस्तीन का नारा लगाने वाले असदुद्दीन ओवैसी की सदस्यता रद्द करने का प्रस्ताव रखा, जिसे संत समाज ने पारित कर दिया।
महंत नारायण गिरि ने कहा कि विवादित संतों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। कुछ लोग खुद को संत बताकर जहां समाज को गुमराह कर रहे हैं, वहीं पाखंड और अंधविश्वास फैला रहे हैं। ऐसे फर्जी संतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाने की जरूरत है।
इस मौके पर आनंद पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरि , दिल्ली संत महामंडल के संस्थापक स्वामी राघवानंद गिरि, महामंडलेश्वर नवल किशोर दास, महामंडलेश्वर स्वामी कंचन गिरि,कोषाध्यक्ष महंत धीरेंद्र पुरी,महामंडलेश्वर साध्वी विद्या गिरि,महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि समेत कई संत मौजूद रहे।
पारित हुए प्रस्ताव
-पाखंडी- ढोंगी और स्वयंभू बाबाओं के खिलाफ समाज और शासन के सहयोग से अभियान चलाना
-संसद में फलस्तीन का जयकारा लगाने वाले एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त करना
-सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना
– सामाजिक – धार्मिक उत्थान के लिए कार्ययोजना बनाना
-पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण अभियान निरंतर चलाना
-बच्चों को अपने माता-पिता और गुरुओं का सम्मान करने के लिए प्रेरित करना
– परिवार में बच्चों के साथ बैठकर धर्म चर्चा के लिए प्रेरित करना।