उत्तर प्रदेशराज्य
जज आवास पर तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार को सिपाही ने खुद को गोली मार ली। दरअसल, सिपाही जज राकेश श्रीवास्तव के आवास पर तैनात था। थोड़ी देर बाद पता चला कि उसने खुद को गोली मार ली। फिलहाल, अभी ये पता नहीं चल सका है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।
सिपाही मनोज कुमार मौर्य सिपाही पीएसी 30 बटालियन का था, जो गोंडा का रहने वाला था। जानकारी पर पुलिस अस्पताल लेकर गई है। जहां पर उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।