उत्तर प्रदेशराज्य

   21वें दिन भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:एम्स दिल्ली में भर्ती कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का वेंटिलेटर सपोर्ट आज तीसरी बार थोड़ी देर के लिए हटाया गया है। राजू श्रीवास्तव के मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना ने बताया कि देशभर की दुआओं का असर हो रहा है। उनके परिजनों से बातचीत हुई है। उन्होंने बताया कि थोड़ी देर के लिए वेंटिलेटर हटाया गया था, फिर लगा दिया गया है। ऑक्सीजन सपोर्ट धीरे-धीरे कम किया जा रहा है।

पैरों और हाथों में बढ़ा मूवमेंट

राजू श्रीवास्तव के हाथ-पैर का मूवमेंट पहले से बढ़ा है। आज 21वें दिन भी वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। परिवार और डॉक्टर्स को उम्मीद है कि वे जल्द होश में आएंगे।राजू के परिवार के करीबी रिश्तेदार ने बताया कि ऑक्सीजन सपोर्ट बीते 36 घंटे से 40% ही है। हालांकि इससे पहले ऑक्सीजन सपोर्ट को 20% कम किया गया था। इसका मतलब ये है कि 60% ऑक्सीजन राजू नैचुरली ले रहे हैं और बॉडी को 40% ऑक्सीजन वेंटिलेटर सपोर्ट से दी जा रही है। बता दें कि ब्रेन में संक्रमण से पहले राजू को ऑक्सीजन सपोर्ट मात्र 20% ही दी जा रही थी।

Related Articles

Back to top button