उत्तर प्रदेशराज्य
वाराणसी को करोड़ो रुपये की सौगात देंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी की जनता को 3000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं। वह प्रदेश के दूसरे सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रो केमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) का लोकार्पण करेंगे। तीन रेलवे ब्रिज का शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पित व शिलान्यास वाली प्रस्तावित विकास परियोजनाओं की सूची बनाई जा रही है।
पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय (7-8 जुलाई) दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री करीब 28 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। जिला प्रशासन से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक सुल्तानपुर वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सिपेट के स्कीलिंग एंड टेक्निकल सपोर्ट सेंटर (सीएसटीसी) सहित करीब 18 परियोजनाओं का लोकार्पण होगा।