उत्तर प्रदेशराज्य

वेबसाइट हैक होने पर अखिलेश का हमला

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक करके फर्जी वोटर ID कार्ड बनाने के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि एक युवक के द्वारा डिजिटल सेंधमारी कर नकली वोटर ID कार्ड बना लेना बेहद गंभीर बात है। इस घटना से चुनाव आयोग की सुरक्षा ही नहीं, बल्कि गरिमा पर भी सवाल उठता है।

अखिलेश ने कहा, एक युवक के द्वारा डिस्टल सेंधमारी कर के नकली वोटर आईडी कार्ड बनाए जाने की खबर बेहद गंभीर।

अखिलेश यादव के ट्विटर से जारी पोस्ट में लिखा गया- ‘चुनाव आयोग की वेबसाइट में एक नवयुवक द्वारा ‘डिजिटल सेंधमारी’ करके नकली वोटर आईडी कार्ड बनाए जाने की खबर बेहद गंभीर है। ऐसे घपलों के लिए पूरे राज्य में जांच हो, पता तो चले कहीं इसे राज्याश्रय तो प्राप्त नहीं है। ये चुनाव आयोग की सुरक्षा ही नहीं बल्कि गरिमा का भी सवाल है।’

सहारनपुर से हैकर गिरफ्तार
दिल्ली से जांच एजेंसियों ने सहारनपुर पुलिस को सूचना दी कि सहारनपुर के रहने वाले युवक ने भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट हैक कर ली। जिसके बाद फर्जी तरीके से वोटर आईडी कार्ड बनाए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button