उत्तर प्रदेशराज्य

कल से आठ दिन पांच रूटों पर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 सम्मेलन के दौरान वीवीआईपी मूवमेंट वाले पांच रूटों पर आठ दिन (नौ से 16 फरवरी) तक ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। यह डायवर्जन सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगा। वहीं, शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इस संबंध में मंगलवार को ट्रैफिक विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए। शहरवासियों से कार्यक्रम के दौरान इन रास्तों पर जाने से बचने की अपील भी की गई है। 

डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर के मुताबिक 10 फरवरी को सुबह सात बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक लालबत्ती चौराहे से अहिमामऊ तक वनवे रहेगा। इस दौरान लालबत्ती चौराहे से अहिमामऊ की ओर तो वाहन जा सकेंगे, लेकिन दूसरी ओर से लालबत्ती चौराहे की तरफ नहीं आ सकेंगे। 

इन मार्गों पर सामान्य वाहन रहेंगे प्रतिबंधित 
– शहीद पथ 
– हजरतगंज से अहिमामऊ 
– गोल्फ क्लब से शहीद पथ
– गोल्फ क्लब चौराहे से 1090
– 1090 चौराहे से इंदिरागांधी प्रतिष्ठान 

Related Articles

Back to top button