उत्तर प्रदेशराज्य
सड़क पार करना पड़ा भारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :मोबाइल पर बात करते हुए सड़क पार करने के चक्कर में राजधानी के बाराबिरवा चौराहे पर एक युवक ने अपनी जान गवां दी। चौराहे पर मोबाइल पर बात करते हुए वह सड़क पार कर रहा था, तभी आलमबाग की ओर से आती तेज रफ्तार कार दिखी, युवक आगे पीछे करने लगा।
इस बीच कार चालक ने उसे उड़ा दिया। टक्कर से करीब आठ फिट हवा में युवक उछलकर सिर के बल सड़क पर गिरा और मौत हो गई। गुरुवार दोपहर इंटरनेट मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो जिसने भी देखा उसका शरीर कांप उठा।पुलिस कर्मी उन्हेंं अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में मौत हो गई थी। अनिल के भाई आकाश की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।