उत्तर प्रदेशराज्य
हाईस्कूल पास बेरोजगारों के लिए बंपर भर्ती
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यदि आप हाईस्कूल पास हैं और आपकी उम्र 18 से 35 साल है। नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। 20 नवंबर को लखनऊ के लालबाग स्थित सेवायोजन कार्यालय में लगने वाले रोजगार मेले में आप शामिल हो सकते हैं। चयन होने पर आपको 11 हजार रुपये महीना वेतन भी मिलेगा।

सहायक निदेशक सेवायोजन एके भारती ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी देने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत रोजगार मेला लगाने के लिए कंपनियों ने पंजीयन कराना शुरू कर दिया है। अभी तक तीन कंपनियों ने आने की सहमति दी है। हाईस्कूल से लेकर स्नातक तक के बेरोजगार युवा भी सेवायोजन की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर आनलाइन आवेदन के साथ ही अपना पंजीयन भी करा सकते हैं। योग्यता के अनुरूप वेतन दिया जाएगा।