उत्तर प्रदेशराज्य

अब तो लखनऊ आएंगे सितारे, तैयार हो रहा रियल लोकेशन वाला फिल्म स्टूडियो

स्वतंत्रदेश,लखनऊफिल्मों की शूटिंग के लिए सेट अब लखनऊ में ही मिल जाएंगे। इसके लिए कुर्सी-देवा रोड पर फिल्म स्टूडियो बनाया जा रहा है। 27 एकड़ में फिल्म स्टूडियो बनाने में कंपनी करीब 96 करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है। यूपी में यह अपनी तरह का पहला फिल्म स्टूडियो होगा।बस अड्डा, अस्पताल, जेल, मार्केट, बंगला, एयरपोर्ट आदि के सेट मिल जाएंगे। बाहर की लोकेशन दिखाने के लिए जरूरी शूटिंग फ्लोर भी यहां बनाए जाएंगे। इसका फायदा यह होगा कि एक ही जगह पर फिल्म निर्माण के लिए अलग-अलग लोकेशन का सेट मिल जाएगा।

लुभा रहीं रियल लोकेशन

लखनऊ में जनेश्वर मिश्र पार्क, लोहिया पार्क, अंबेडकर पार्क में कई फिल्मों की शूटिंग की जा चुकी है। गोमती किनारे, हजरतगंज, काल्विन तालुकेदार्स कालेज, लामार्टीनियर कालेज, चारबाग व गोमतीनगर रेलवे स्टेशन, काकोरी और मलिहाबाद की बाग रियल लोकेशन हैं। यही नहीं, बड़ा इमामबाड़ा, भूलभुलैया, रेजीडेंसी, रूमी गेट, घंटाघर, छतर मंजिल सहित कई पुरानी इमारतों में भी शूटिंग की जा रही है।ये शूटिंग स्थल निर्माता-निर्देशक देखते हैं, तो दृश्य फिल्माने के लिए खिंचे चले आते हैं। संजय लीला भंसाली की वेबसीरीज हीरा मंडी के लिए रियल बागों की लोकेशन चाहिए थी। भंसाली इसके लिए ही लखनऊ आए और यहां करीब 10 दिनों तक अपनी वेबसीरीज की शूटिंग की।15 सौ रुपये की नौकरी करते थे। पैसे की जरूरत थी, इसलिए काम नहीं छोड़ पा रहे थे। सपना अभिनेता बनने का था। आखिर काम-धाम छोड़कर अपने स्वप्न को जीने मुंबई चले गए। प्रारंभ में सिनेमाई पर्दे पर आने के लिए संघर्ष किया, लेकिन उसका फल सुखद रहा। आज संदीप यादव कमाई के साथ पहचान भी बना रहे हैं।

वह पीपली लाइव, बाटला हाउस, थप्पड़, मैडम चीफ मिनिस्टर, गुलाबो सिताबो जैसी फिल्मों के साथ चर्चित वेब सीरीज आश्रम, भौकाल, हंसमुख आदि में अभिनय कर चुके हैं। संदीप इकलौते ऐसे अभिनेता नहीं हैं, जो लखनऊ से निकले और बड़े पर्दे पर अपनी छाप छोड़ी। उनके जैसे बहुत से कलाकार हैं, जो लखनऊ में शूट की जाने वाली फिल्मों व वेब सीरीज के साथ ही बाहर भी काम कर रहे हैं।

2030 तक साकार होगी सबसे बड़ी फिल्म सिटी 

दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी नोएडा में 2030 तक साकार हो जाएगी। इस फिल्म सिटी को एक हजार एकड़ में विकसित किया जाएगा। इसमें पहले फेस में 230 एकड़ भूमि पर फिल्म सिटी बनेगी, जबकि बाकी क्षेत्रफल में होटल, अपार्टमेंट, इंटरटेनमेंट हब सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में गत फरवरी में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में फिल्म सिटी माडल भी प्रदर्शित किया गया था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभिनेता बोनी कपूर से फिल्म सिटी की खूबियों पर चर्चा की थी। भविष्य की इस सुनहरे माडल को देख प्रधानमंत्री ने प्रसन्नता भी व्यक्त की थी।फिल्म सिटी में पहले जोन में 10 एकड़ में प्रशासनिक और क्रिएटिव हब के साथ सिग्नेचर टावर भी बनाया जाएगा। यहां आब्जर्वेशन डेक, एंफीथिएटर, फिल्म म्यूजियम, हेलीपैड, थिएटर के साथ ईको- सिनेमा सेंटर भी बनेगा। सिग्नेचर टावर के पास स्वचालित पार्किंग सिस्टम और सुरक्षा नियंत्रण कक्ष बनाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button