उत्तर प्रदेशराज्य

अंबेडकरनगर में पुल‍िस की बदमाशों से मुठभेड़, सिपाही को भी लगी गोली

पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश और एक सिपाही घायल हो गया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी की पहचान टांडा कोतवाली के कश्मीरिया मोहल्ला निवासी मनोज चौहान के रूप में हुई है। आरोपित पर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ, मारपीट, चोरी, प्राणघातक हमले समेत गंभीर धाराओं में चार मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस काफी दिनों से आरोपित की तलाश कर रही थी। आरोपित के पास से एक तमंचा व कारतूस पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया मुठभेड़ में गैंगस्टर के वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान एक सिपाही भी घायल है।

जहांगीरगंज संवादसूत्र के मुताबिक आलापुर थानाक्षेत्र के चहोड़ा घाट पर शुक्रवार की देर शाम थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज और उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह बिड़हरघाट पुल के निकट हमराही पुलिसकर्मियों के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो वह चहोंड़ा घाट की ओर भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा करते हुए घेराबंदी शुरू की।

आलापुर थानाध्यक्ष बृजेश सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। पुलिस टीम को पीछे आते देखकर बदमाश फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी गोली चलाई। इसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। इसी बीच बदमाश की गोली से आलापुर के कांस्टेबल तारकेश्वर को भी घायल हुए हैं। पुलिस ने घायल सिपाही और बदमाश को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया। पुलिस क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल तथा राजेसुलतानपुर थानाध्यक्ष रामलखन पटेल मौके पर पहुंचे हैं। 

Related Articles

Back to top button