उत्तर प्रदेशराज्य

बिना गाड़ी खरीदे बोली लगाकर पाया VIP नंबर

 स्वतंत्र देश ,लखनऊ : वीआइपी कल्चर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जमकर बोल रहा है। यहां पर एक शख्स ने अभी तक कोई भी वाहन नहीं खरीदा है, लेकिन यूपी 32 एमए 0001 नंबर हासिल कर लिया। उसने यह नंबर हासिल करने के लिए बोली लगाई और छह लाख रुपया खर्च कर नंबर प्राप्त कर लिया। अब अगर वह 30 दिन के अंदर कोई वाहन नहीं खरीद पाता तो फिर बोली लगाने के लिए जमा की गई उसकी धनराशि जब्त हो जाएगी।

लखनऊ में गाड़ी का मचनाहा रजिस्ट्रेशन एक नंबर पाने के लिए एक शख्स ने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया

लखनऊ में गाड़ी का मचनाहा रजिस्ट्रेशन एक नंबर पाने के लिए एक शख्स ने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसने मनचाहा नंबर पाने के लिए छह लाख की बोली लगाई। गाड़ियों पर वीआईपी नंबर की चाहत रखने वालों ने इस बार नीलामी बोली में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। 27 मार्च से जारी वीआइपी नंबरों की नई सीरीज की अंतिम बोली 02 अप्रैल को समाप्त हुई। लखनऊ आरटीओ ऑफिस में यूपी 32 एमए 0001 नंबर के लिए एक लाख रुपये से शुरू हुई नीलामी बोली के अंतिम दिन छह लाख रुपये तक पहुंच गई। इस बीच शुक्रवार की शाम छह बजने में एक मिनट बाकी था कि बोली में हजार रुपये बढ़ाकर प्रवीन नाम के बोलीकर्ता ने छह लाख एक हजार रुपये में एक नंबर अपने नाम कर लिया।

Related Articles

Back to top button