रात एक बजे से अयोध्या में प्रवेश बंद
स्वतंत्रदेश ,लखनऊअयोध्या में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के चलते अयोध्या रोड पर यातायात बदला रहेगा। इसे लेकर किए गए डायवर्जन के तहत लखनऊ की ओर से बाराबंकी के रास्ते बस्ती, संत कबीरनगर और गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन अयोध्या होकर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन बाराबंकी से गोंडा होकर जा सकेंगे छोटे वाहनों के लिए यह व्यवस्था शनिवार सुबह छह बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगी। वहीं, रोडवेज बसों और बड़े व भारी वाहनों के लिए शुक्रवार 29 दिसंबर की रात 12 बजे से शनिवार को कार्यक्रम की समाप्ति तक यह डायवर्जन रहेगा। अयोध्या में सभी हाईवे पर यह डायवर्जन 29 दिसंबर की रात एक बजे से शनिवार दोपहर चार बजे तक व शहर में सुबह सात बजे से दोपहर चार बजे तक लागू रहेगा।
बाराबंकी पुलिस वैकल्पिक मार्ग से भेजेगी
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। लखनऊ से लोग बाराबंकी तो जा सकेंगे, लेकिन वहां से अयोध्या की ओर वाहनों के जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। बाराबंकी पुलिस वाहनों को वहां रोककर वैकल्पिक मार्ग से भेजेगी। उपेंद्र कुमार ने बताया कि लोगों को असुविधा से बचाने के लिए यह सूचना जारी की जा रही है।
अलर्ट जारी, सघन चेकिंग अभियान चलेगा
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। अभियान चलाकर लखनऊ से बाराबंकी की ओर जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की जाएगी। इसके साथ ही संदिग्धों की पहचान की जाएगी। अयोध्या रोड पर पुलिस बल भी मुस्तैद रहेगा।
कार्यक्रम में एक लाख लोगों के जुटने की संभावना
अयोध्या में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान एक लाख लोगों के जुटने की संभावना है। खास बात यह है कि इतने लोग सिर्फ अयोध्या मंडल के होंगे। इस कार्यक्रम में लखनऊ से लोगों को नहीं बुलाया गया है। प्रधानमंत्री का करीब 15 किमी का रोड शो प्रस्तावित है। ऐसे में भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शनिवार को वाहनों का अयोध्या में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।
लखनऊ में बसों व भारी वाहनों के लिए यह रहेगी व्यवस्था
– सीतापुर रोड की ओर से आने वाली बसें व भारी वाहन बाराबंकी, अयोध्या की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा, कुर्सी रोड होते हुए बेहटा चौराहा, किसान पथ के रास्ते सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होकर जा सकेंगे।
– कानपुर की ओर से आने वाली बसों व भारी वाहनों का भी बाराबंकी, अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा, गोसाईंगंज कस्बा तिराहा, सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे।
अयोध्या : हाईवे पर इस प्रकार रहेगा डायवर्जन
-गोरखपुर से आने वाले वाहन सहजनवा, बस्ती, कलवारी से टांडा-अकबरपुर से दोस्तपुर होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जाएंगे।
– बलरामपुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहन गोंडा, करनैलगंज से जरवल रोड, चौकाघाट, बदोसराय, सफदरगंज से लखनऊ की ओर जाएंगे।
-सुल्तानुपर से आने वाले वाहन कूड़ेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जाएंगे।
-रायबरेली से आने वाले वाहन हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जाएंगे।
-लखनऊ-बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहन बाराबंकी से चौकाघाट, जरवल रोड, करनैलगंज होते हुए गोंडा-बस्ती की ओर जाएंगे।
-आजमगढ़, अंबेडकर नगर से आने वाले वाहन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गुजरेंगे