बदमाशों ने घर में घुसकर महिला को पीटा
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :लखनऊ के चिनहट इलाके में शनिवार तड़के एक घर में चार संदिग्ध युवकों ने हमला बोल दिया। घर वालों के विरोध पर एक महिला के हाथ व सिर पर डंडा मारकर जख्मी कर दिया। बदमाश चीखपुकार सुनकर क्षेत्रीय लोगों के एकत्र होने पर भाग निकले। परिजनों ने लूट की आशंका जताते हुए चिनहट थाना में तहरीर दी है। वहीं चिनहट पुलिस मामला इंदिरानगर थाने का बताकर पीड़ित को टरका दिया। सूचना के करीब दो घंटे बाद पुलिस के पहुंचने से परिजनों में आक्रोश है।
नौबस्ता सूर्या विहार फेस दो निवासी मिथलेश तिवारी के घर शनिवार तड़के चार युवक घर की बाउंड्रीवॉल फांद कर घुस आए। मिथलेश के मुताबिक पति ओम प्रकाश की मौत के बाद घर में बेटी व बेटों के साथ रहती हूं। भोर पहर घर के दरवाजे पर दस्तक होने पर बेटी प्रियंका जाग गई। उसने बदमाशों के दरवाजा तोड़ते देख शोर मचाया। जिसके बाद दोनों ने मिलकर दरवाजा अंदर से बंद करने की कोशिश पर एक बदमाश ने डंडे से हमला कर दिया। जिससे हाथ व सिर पर चोट आई। चीखपुकार से पड़ोसियों के एकत्र होने पर बदमाश भाग निकले। सामने आने पर हमलावर को पहचान सकते हैं। बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से घर पर हमला बोला। लोगों के जाग जाने पर पकड़े जाने के डर से भाग निकले।