वाहनों से प्लेटफार्म तक पहुंच सकेंगे यात्री
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अब लखनऊ जंक्शन की तरह चारबाग स्टेशन आने वाले यात्री भी अपने वाहनों से ट्रेनों की बोगियों तक पहुंच सकेंगे। इसके लिए चारबाग स्टेशन पर दो नए प्लेटफार्म बनेंगे। साथ ही लखनऊ जंक्शन पर पूर्वोत्तर रेलवे के समानांतर एक और कैब वे बनाया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने नए कैब वे बनाने का आदेश जारी कर दिया है। जल्द ही इसकी टेंडर प्रक्रिया भी शुरू होगी।

चारबाग स्टेशन पर कुल नौ प्लेटफार्म हैं। एक से सात नंबर प्लेटफार्म से लंबी दूरी की ट्रेनें गुजरती हैं। आठ व नौ नंबर प्लेटफार्म से वाराणसी और प्रयागराज की इंटरसिटी ट्रेनें रवाना होती हैं। रेलवे की पुरानी साइडिंग लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह की तरफ स्थित है। इस साइडिंग का उपयोग अब तक सेना के सामानों को भेजने के लिए किया जाता था। जर्जर हो रही साइडिंग को रेलवे प्रशासन ने तोड़ने के आदेश दे दिए। इसकी जगह दो प्लेटफार्मों वाला नया आइलैंड बनाया जाएगा।