उत्तर प्रदेशराज्य

तीसरे दिन भी फार्मासिस्टों का कार्य बहिष्कार जारी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में लगातार तीसरे दिन भी डिप्लोमा फार्मासिस्टों के कार्य बहिष्कार से शनिवार को भी मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह आठ बजे से दस बजे तक काम ठप रखने के कारण मरीजों को जांच से लेकर दवा मिलने तक काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा।

लखनऊ में लगातार तीसरे दिन भी डिप्लोमा फार्मासिस्टों के कार्य बहिष्कार से शनिवार को भी मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

लोकबंधु अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने के बाद दवा के लिए काउंटर पहुंचे राकेश सिंह को 10 बजे तक दवा के लिए इंतजार करना पड़ा। उनका कहना था कि शुक्रवार को भी इसी तरह अस्पताल में दिक्कत देखने को मिली थी। कोई सुनने वाला नहीं है।आलमबाग के शिव नारायण पांडे का कहना है कि पर्चा बनवा कर डॉक्टर को दिखाने के बाद जब दवा काउंटर पर पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला। बताया गया फार्मासिस्ट की हड़ताल है। फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी एसके राय का कहना है कि इमरजेंसी सेवाएं सुचारु रुप से चालू है। मरीजों को परेशानी ना हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button