शिक्षक-कर्मचारियों ने किया बायोमेट्रिक हाजिरी का विरोध
स्वतंत्रदेश ,लखनऊबागला डिग्री कॉलेज में शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने बायोमेट्रिक हाजिरी प्रणाली के विरोध महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के सचिव डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि शासन ने सहायता प्राप्त कॉलेजों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य कर दोहरा मापदंड स्थापित किया है, जबकि वित्तविहीन कॉलेजों में यह व्यवस्था लागू नहीं की गई है। शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. रजनीश कुमार ने कहा कि शासन बायोमेट्रिक हाजिरी प्रणाली लागू कर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है। शिक्षक संघ इस प्रणाली का जोर-शोर से विरोध करता रहेगा। इस मौके पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए भी नारेबाजी की गई।
प्रदर्शन में शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के मंडलीय संयुक्त सचिव यतीश नगाइच, डॉ. पीके शर्मा, डॉ. एमपी सिंह, डॉ. साहब सिंह, डॉ. दानिश मोहम्मद, डॉ. वीरेश कुमार, डॉ. ऋषिकांत, डॉ. कमलेश कुशवाहा, डॉ. राजेश कुमार शर्मा, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. अंकिता, रेखारानी, राजीव अग्रवाल, अरुण कुमार गुप्ता, मंजू शर्मा, चेतन गोयल, कुलप्रकाश, डॉ. नीतू नागपाल, ऋषि, इशांत आदि शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।