UP में कोरोना के 153 एक्टिव केस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:शनिवार को प्रदेश में 14 नए कोविड पॉजिटिव केस दर्ज हुए। इस बीच 13 मरीज रिकवर होने में भी कामयाब रहे। प्रदेश के 66 जिलों में कोरोना का एक भी केस नहीं पाया गया है। एक्टिव केस की संख्या अब 153 रह गई हैं। 24 घंटे में 1 लाख 92 हजार से ज्यादा सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक प्रदेश में 7 करोड़ 89 लाख से अधिक कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है। इस दौरान पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी से कम और रिकवरी दर 98.8 फीसदी है।
31 जिले हुए कोरोना मुक्त
अमेठी, अमरोहा, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, चंदौली, चित्रकूट, एटा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, कानपुर देहात, कासगंज, लखीमपुर, ललितपुर, महोबा, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, रामपुर, संत कबीर नगर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर और उन्नाव में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है। यह सभी जनपद कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।