उत्तर प्रदेशराज्य

33 हजार करोड़ से खुलेंगे होटल-रिसॉर्ट,अयोध्या व गोरखपुर में ताज, तो वाराणसी में हॉलिडे इन

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ19 फरवरी को होने वाले भूमि पूजन समारोह में पर्यटन क्षेत्र की 33,390 करोड़ की परियोजनाएं धरातल पर उतारेंगी। इसके तहत प्रदेश में ताज, लीला पैलेस, हिल्टन, हॉलिडे इन, क्राउन प्लाजा आदि नामी संस्थान अपने होटल, रिसॉर्ट खोलेंगे। जीबीसी में पर्यटन क्षेत्र की 824 परियोजनाओं का भूमि पूजन किया जाएगा। इसमें सर्वाधिक 80 फीसदी होटल व रिसॉर्ट से संबंधित हैं।

इसके तहत प्रदेश में कई होटल, रिसॉर्ट, कनवेंशन सेंटर, हेरिटेज होटल, हेली सेवाएं, थीम पार्क, क्रूज लाइन, वेलनेस स्पा आदि खुलेंगे। वाराणसी के बाद जहां अयोध्या में क्रूज की सुविधा शुरू करने की तैयारी है। वहीं अयोध्या, काशी, प्रयागराज को लेते हुए हेली सेवाएं भी शुरू करने की तैयारी है।

पर्यटन विभाग के अनुसार जीबीसी में शामिल योजनाओं के अनुसार सर्वाधिक 6730 करोड़ का निवेश वाराणसी, 4318 करोड़ का अयोध्या, 3286 करोड़ का मथुरा, 3155 करोड़ का हापुड़, 2982 करोड़ का लखनऊ, 1824 करोड़ का आगरा, 1108 करोड़ का प्रयागराज, 915 करोड़ का गोरखपुर में होगा।

प्रमुख निवेशक व जिले
ताज विवांता- गोरखपुर
ताज विवांता व जिंजर होटल- अयोध्या
हॉलिडे इन व डबल ट्री- वाराणसी
लिल्टन व क्राउन प्लाजा- लखनऊ
लीला पैलेस व रिसॉर्ट, थीम पार्क- आगरा
वेलनेस रिसॉर्ट (शौर्य नैचुरोपैथी)- प्रयागराज
मैरिएट (वेस्टर्न रिसॉर्ट एंड स्पा)- संत कबीर नगर

Related Articles

Back to top button