उत्तर प्रदेशराज्य
आठ बजे से मतगणना जारी-घोसी उपचुनाव
स्वतंत्रदेश, लखनऊघोसी उपचुनाव की मतगणना मेें सुबह आठ बजे से सबसे पहले पोस्टल बैलेट मतपत्रों की गिनती राजपत्रित अधिकारियों द्वारा शुरू की गई है। मतगणना की वीडियोग्राफी हो रही हैामतगणना के लिए 14 टेबल लगी है। पोस्टल बैलेट की गिनती सभी टेबल से हो रही है।
टेबल पर प्रत्येक उम्मीदवार का एक एक गणना अभिकर्ता मौजूद है। प्रत्येक पंडाल में वीडियोग्राफर मौजूद रहकर गणना प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे हैं। इस दौरान लगे सीसीटीवी कैमरे 360 डिग्री पर कवर करेंगे। साथ ही पूरा गणना पंडाल सीसीटीवी की जद में रहेगा। मतगणना पूरी तरह निष्पक्षता और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए प्रेक्षक मतगणना स्थल पर मौजूद रहेंगे।