उत्तर प्रदेशराज्य

सर्वे का आदेश देने वाले जज को जान से मारने की धमकी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:वाराणसी में तैनात सिविल जज रवि कुमार दिवाकर को जान से मारने की धमकी इस्‍मामी संगठन की ओर से देने का मामला सामने आया है। दरअसल जज ने वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में एडवोकेट कमिश्‍नर की कार्यवाही का आदेश दिया था। फैसले के बाद उन्‍होंने खुद को इस प्रकरण को लेकर परिवार में चिंता की बात भी पूर्व में कही थी। अब उनको जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर शासन स्‍तर से जांच करने के साथ ही‍ विधिक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। उनके लखनऊ और वाराणसी के आवास की सुरक्षा के लिए नौ अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

डीसीपी वरुणा जोन करेंगे जांच

ज्ञानवापी प्रकरण में सर्वे के लिए एडवोकेट कमिश्नर की कार्यवाही का आदेश देने वाले सिविल जज रवि कुमार दिवाकर को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें इस्लामिक आगाज मूवमेंट की ओर से यह धमकी रजिस्टर्ड डाक से भेजी गई है। सिविल जज ने जिला जज के द्वारा अपर मुख्य सचिव गृह समेत पुलिस महानिदेशक व पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजा है। इसमें धमकी भरे पत्र को भी संलग्न किया गया है। सिविल जज ने पहले भी इस बात की आशंका जताई थी। इसके बाद उन्हें सुरक्षा भी उपलब्ध कराई गई थी। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि सिविल जज ने इस संबंध में मंगलवार की शाम उन्हें जानकारी दी है। इस मामले की जांच डीसीपी वरुणा जोन आदित्य लांग्हे कर रहे हैं। साथ ही क्राइम ब्रांच व कैंट थाने की पुलिस को भी जांच के लिए लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button