उत्तर प्रदेशराज्य

एयरपोर्ट की तरह भव्य होगा चारबाग रेलवे स्टेशन

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:चारबाग रेलवे स्टेशन सहित 29 अमृत रेलवे स्टेशन सेकेंड फेज में तैयार हो जाएंगे। चारबाग स्टेशन पर 496 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके लिए सेकेंड एंट्री की ओर निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है। सेकेंड एंट्री चारबाग के मेन गेट जैसी ही भव्य व आकर्षक बनाने की योजना है।

गत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उतरेटिया, ऐशबाग, बादशाहनगर को अमृत रेलवे स्टेशनों के तौर पर विकसित करने के लिए शिलान्यास किया। इन स्टेशनों को अगले साल दिसम्बर तक तैयार कर जनता को सौंपने का लक्ष्य है। वहीं दूसरे फेज में चारबाग रेलवे स्टेशन सहित उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 29 स्टेशनों को तैयार किया जाएगा। हालांकि, इन स्टेशनों पर चल रहे निर्माण कार्य को तेज कर दिया गया है। रेलवे अफसरों ने बताया कि चारबाग को जुलाई, 2025 तक एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार कर लिया जाएगा।

रेलवे स्टेशन का नया आकार ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट पर बनाया जा रहा है। वर्तमान में जो अंग्रेजों के जमाने की बिल्डिंग है, उसकी विरासत व संस्कृति को बनाए रखा जाएगा। चारबाग में कान्कोर्स, दो नए प्लेटफॉर्म, लिफ्ट-एस्केलेटर, बेहतर पार्किंग, सीसीटीवी, टिकटिंग की अत्याधुनिक सुविधाएं, एसी लाउंज, विस्तृत सबवे, सेंट्रली एसी कॉमन स्पेस यात्रियों के स्टेशन के अंदर और बाहर आने-जाने के अलग-अलग द्वार, खानपान की उत्कृष्ट सुविधाएं दी जाएंगी।

बन रहे हैं दो आईलैंड प्लेटफॉर्म

चारबाग रेलवे स्टेशन पर जो पुराने मालगोदाम थे, उन्हें तोड़ दिया गया है। उनकी जगह दो नए प्लेटफॉर्म बनाए जा रहे हैं। ये आईलैंड प्लेटफॉर्म टर्मिनेटिंग व ओरजिनेंटिंग ट्रेनों के लिए राहतकारी साबित होंगे। इसके लिए कैबवे का भी विस्तार किया गया है, जिससे आवाजाही आसान हो जाएगी। अभी स्टेशन पर नौ प्लेटफॉर्म हैं, जहां ट्रेनों का आना-जाना होता है।

मेट्रो से कनेक्ट होगा चारबाग स्टेशन

वर्तमान में पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन से तो मेट्रो स्टेशन की सीधी कनेक्टिविटी है, लेकिन उत्तर रेलवे के चारबाग रेलवे स्टेशन से मेट्रो दूर है। ऐसे में रेलवे स्टेशन के एकीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद चारबाग को मेट्रो से कनेक्ट कर दिया जाएगा, जिससे सीधे पैसेंजर मेट्रो से स्टेशन परिसर में आ-जा सकेंगे।

Related Articles

Back to top button