उत्तर प्रदेशराज्य
लखनऊ में आंधी और बारिश से बिजली संकट
स्वत्तंत्रदेश ,लखनऊआंधी और बारिश ने शुक्रवार को शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति को बुरी तरह प्रभावित किया। कानपुर रोड स्थित गेहरू बिजली उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्र में पेड़ गिरने के कारण बिजली संकट उत्पन्न हुआ। इसके अलावा, भूमिगत फाल्ट के कारण भी कई स्थानों पर बिजली गुल रही, जिससे उपभोक्ताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार सुबह पौने बारह बजे 33 केवी भूमिगत लाइन में फाल्ट आने से बिजली संकट उत्पन्न हुआ

आगरा प्रदेश का तीसरा सबसे गर्म शहर
मानसून में गर्मी और उमस से शुक्रवार को लोग बेहाल रहे। दिन में तेज धूप निकलने से आगरा प्रदेश में तीसरा सबसे गर्म शहर रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार को बादल छाने के साथ बारिश हो सकती है। मगर, गर्मी और उमस से राहत नहीं मिलेगी।