उत्तर प्रदेशराज्य

CM ऑफिस की सिक्योरिटी UPSSF के हवाले

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी के सीएम ऑफिस की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। अब लोक भवन की सुरक्षा UPSSF यानी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स करेगी। लोक भवन के तीन गेट पर हथियारों से लैस UPSSF के जवान सुरक्षा देंगे। दरअसल, उत्तर-प्रदेश के प्रमुख स्थान जैसे लोक भवन, विधान भवन, एयरपोर्ट, न्यायालय, मेट्रो और बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए सरकार ने स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स गठन किया है। इसकी 5 यूनिट तैयार हो गई है।

लोकभवन के गेट नंबर-3 पर तैनात UPSSF के जवान।

ADG PAC की गाइडेंस में काम करेगी यूनिट
लोक भवन की सुरक्षा में तैनात यूपी पुलिस के जवानों के साथ बुधवार को गेट नंबर-3 पर UPSSF के जवान भी दिखाई दिए। बताया गया कि लोक भवन के गेट नंबर 3, 7 और 9 की सुरक्षा की जिम्मेदारी इस स्पेशल फोर्स को दी गई है। हर गेट पर इस फोर्स के 4 सिपाही और HCP को तैनात किया गया है। ADG PAC एस. प्रताप कुमार के निर्देशन में ही स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स काम करेगी। ये स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स की पहली यूनिट है। बाकी भवनों में दूसरी यूनिट की तैनाती होगी।फोर्स के जवानों को AK-47 का एडवांस वर्जन यानी MP-5 गन दी गई है। लोकभवन गेट पर तैनात इन जवानों के पास स्कैनर और अन्य जरूरी हथियार भी हैं। ताकि विपरीत परिस्थितियों में VIP की सुरक्षा कर सकें। इन जवानों को सुरक्षा के अलावा आम लोगों के साथ किस तरह व्यवहार करना है, इसकी भी ट्रेनिंग दी गई है।

Related Articles

Back to top button