उत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ सहित यूपी के 8 शहरों में इस तारीख को होगा भूखंडों का ई-ऑक्शन

 स्वत्तंत्रदेश ,लखनऊउत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद लखनऊ सहित आठ शहरों में भूखंडों की ऑनलाइन नीलामी 17 जुलाई को कराने जा रहा है। परिषद की संपत्तियां खरीदने के इच्छुक 16 जुलाई तक ई-ऑक्शन पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं।

होटल व अस्पतालों के विकासकर्ताओं व निवेशकों की सुविधा के लिए शुक्रवार को परिषद मुख्यालय पर ऑनलाइन सवाल-जवाब सत्र आयोजित हुआ। अपर आवास आयुक्त विनीत जैन की अध्यक्षता में प्रतिभागियों के सवालों को सुनकर अधिकारियों ने जवाब दिए। अधिकांश के सवाल ई-आक्शन प्रणाली, भूखंडों की लोकेशन व क्षेत्रफल को लेकर रही।यह भी बताया गया कि लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, अयोध्या, आगरा, इटावा, सहारनपुर व मुरादाबाद में विकसित क्षेत्र व आवागमन की सुविधायुक्त भूखंड उपलब्ध हैं।

लखनऊ में हॉस्पिटल के 14 व होटल के छह सहित अन्य भूखंडों की नीलामी होगी। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही लखनऊ विकास प्राधिकरण ने भी ई-ऑक्शन करने का एलान किया था, हालांकि ऐन मौके पर पंजीकरण शुरू नहीं हो पाया।

Related Articles

Back to top button