उत्तर प्रदेशराज्य

अब विदेश से आने वाले सभी यात्रियों का होगा कोरोना टेस्ट

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना के बढ़ते संक्रमण से निपटने के उद्देश्य से अब कोविड जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। इससे अधिक से अधिक लोगों की जांच कर संक्रमण के खतरे को रोकने में कामयाबी मिलेगी। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के नई गाइडलाइन के आधार पर अब बाबतपुर एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय विमान से आने वाले सभी यात्रियों (विदेश यात्रा) की जांच की जाएगी। इसके साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग कर सभी की अलग से सूची भी बनाई जाएगी। 


सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि एयरपोर्ट पर लगी जांच टीम को नई गाइडलाइन के बारे में बताया जा चुका है। जांच की पूरी व्यवस्था है। अब तक एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग कर जांच की जा रही थी। जांच का दायरा बढ़ाते हुए रेलवे स्टेशन पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम रोजाना जांच कर रही है। 

सरकारी अस्पतालों में भी नि:शुल्क जांच की व्यवस्था
जिले के सरकारी अस्पतालों में भी कोरोना जांच लोग करवा सकेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा, दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल, ईएसआईसी अस्पताल, स्वामी विवेकानंद अस्पताल भेलूपुर, सीएचसी दुर्गाकुंड पर टीम लगाई गई है। सीएमओ ने बताया कि कोई भी यहां जाकर निशुल्क जांच करवा सकता है।

Related Articles

Back to top button