टायर फटने से अनियंत्रित स्कार्पियो पलटी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :‘लोहिया पथ पर बुधवार देर रात तेज रफ्तार चार पहिया गाड़ी का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर कई बार पलट गई। हादसे में गाड़ी में सवार अमीनाबाद के दवा कारोबारी नितेंद्र श्रीवास्तव की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी, दो बेटियां व साला गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा गोल्फ क्लब चौराहे से थोड़ी दूर हुआ था। एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि गणेशगंज निवासी नितेंद्र श्रीवास्तव, पत्नी शिखा, बेटी आन्या व निया तथा साले रोहित के साथ विकासनगर अपनी साली के घर दावत में गए थे। दावत समाप्त होने के बाद सभी घर लौट रहे थे। गाड़ी रोहित चला रहे थे।
लोहिया पथ पर देर रात सन्नाटा होने के कारण उन्होंने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। इस बीच अचानक गाड़ी का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर कई पटखनी खाने के बाद पलट गई। राहगीर गाड़ी के पास पहुंचे तो भीतर से चीखें आ रही थीं। गाड़ी के चारों दरवाजे लाक हो गए थे। बच्चियों की चीखें सुन लोग सिहर उठे। आननफानन गाड़ी के शीशे तोड़े गए। इस बीच पुलिस भी वहां पहुंच गई। गाड़ी के पहिए हवा में थे, जिससे घायलों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने राहगीरों की मदद से रोहित, शिखा, निया और आन्या को बाहर निकाला। नितेंद्र आगे की सीट पर बेसुध पड़े थे। सभी को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (सिविल) ले जाया गया, जहां नितेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया।