उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में फिर से कार्यवाहक डीजीपी चुने जाने के आसार

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:डीजीपी आरके विश्वकर्मा की सेवानिवृत्ति में कुछ घंटे बाकी होने तक राज्य सरकार की ओर से पुलिस विभाग के नये मुखिया के चयन का प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग नहीं भेजा जा सका। इन हालात में दो दिन बाद फिर कार्यवाहक डीजीपी से काम चलाना पड़ सकता है।चर्चा है कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत डीजी सीबीआईडी विजय कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया जा सकता है। प्रदेश के नये पुलिस मुखिया के पद के लिए डीजी कोआपरेटिव सेल आनंद कुमार और विजय कुमार में से किसी एक को चुना जाना है।

सोमवार को शासन स्तर पर मंथन के बावजूद प्रस्ताव भेजने पर निर्णय नहीं हो सका है। गृह विभाग के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। बताते चलें कि डीजीपी आरके विश्वकर्मा 30 मई को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इससे पहले डीएस चौहान को भी कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था।

Related Articles

Back to top button