जाम और समय की होगी बचत
स्वतंत्रदेश,,लखनऊ :आईआईएम रोड से समता मूलक चौराहे तक बनने वाले ग्रीन कॉरिडोर का काम दीपावली तक शुरू हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट के बाद 30 किलोमीटर का सफर करीब 20 किलोमीटर कम हो जाएगा। इससे समय की बचत के साथ लोगों को जाम से राहत मिलेगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया।
इसमें सबसे पहले आईआईएम रोड पर दाएं तटबंध पर प्रस्तावित फोर लेन सड़क तथा समता मूलक चौराहे पर फ्लाई ओवर का काम शुरू किया जाएगा। प्रोजेक्ट इम्प्लीमेशन यूनिट के सदस्य अनिल कुमार सिंह सेंगर ने बताया कि ग्रीन कौरिडोर प्रोजेक्ट को चार पार्ट में विभाजित किया गया है।
15 अगस्त तक डीपीआर होगा फाइनल
पार्ट-01 के अन्तर्गत आईआईएम रोड से हार्डिंग ब्रिज तक लगभग 7 किमी नदी के दोनों तरफ, जिसका ड्राफ्ट डीपीआर एक अगस्त तक तथा फाइनल डीपीआर 15 अगस्त तक मेसर्स टाटा कन्सल्टेन्सी इंजीनियर्स लिमिटेड उपलब्ध कराएगा
छह स्थानों पर होंगे फ्लाई ओवर
पार्ट-02 में 6 स्थानों पर एलीवेटेड फ्लाई ओवर प्रस्तावित किए गए हैं, जिनके डीपीआर तैयार करने की कार्यवाही भी साथ-साथ कंसल्टेंट द्वारा की जा रही है। इसमें उन जगहों पर फ्लाई ओवर बनेगा, जहां पहले से ही कोई पुल बना हुआ है। इसमें निशातगंज, हनुमान सेतु, डालीगंज, पक्का पुल, गोमती बैराज समेत बाकी पुल शामिल है।