यूपी की राजनीति में ऐश्वर्या की एंट्री
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पनामा पेपर्स लीक से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऐश्वर्या राय बच्चन से पूछताछ की। बहू को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर जया बच्चन ने भाजपा को घेरा। कहा कि ये लोग यूपी से डरे हैं। लाल टोपियों से घबरा गए हैं। लाल टोपी ही इन लोगों को कटघरे में खड़ा करेगी।

सोमवार को सपा सांसद जया बच्चन ने ऐश्वर्या राय बच्चन पर कार्रवाई को लेकर किए गए सवाल पर भाजपा सरकार पर जमकर बरसीं। जया बच्चन ने कहा कि एक कहावत है कि लड़खड़ाती नाव से सबसे पहले कौन भागता है? यही हाल हो रहा है इनका। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि डरे हुए हैं ये यूपी से। समाजवादी पार्टी के नेताओं पर छापेमारी को लेकर जया ने नाराजगी जताई। कहा, चुनाव आ रहे हैं इसलिए ये लोग टारगेट कर रहे हैं। ये लोग लाल टोपियों से घबरा गए हैं। विपक्ष को घेरते हुए कहा कि लाल टोपी ही इन लोगों को कटघरे में खड़ा करेगी