उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी एसटीएफ ने 25 हजार का इनामी पकड़ा

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:यूपी एसटीएफ ने कानपुर से 25 हजार रूपये के इनामी शराब तस्कर अजीत कुमार कुंवर उर्फ घरभरन को गिरफ्तार किया है। मूल रूप से बिहार निवासी अजीत गाजीपुर के गोल्डन राय के साथ मिलकर दिल्ली, हरियाणा से शराब लाकर बिहार में तस्करी करता था।एसटीएफ की टीम ने उसको लखनऊ में हाईकोर्ट तिराहा विभूति खण्ड से सोमवार शाम को पकड़ के पूछताछ की। उसके बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कानपुर पुलिस के दबिश के दौरान हो गया था फरार
एटीएफ को मूल रूप से बिहार बक्सर के शिमरी थाने के डुमरी गांव निवासी अजीत कुमार की काफी दिनों से तलाश थी।
मुखबिर की सूचना पर एटीएफ की टीम ने उसको पकड़ा। उसके खिलाफ कानपुर कमिश्नरेट के थाना बर्रा से एक आपराधिक मामले में 25 हजार का इनाम है।पूछताछ में अजीत ने बताया कि चोरी की चार पहिया वाहन कानपुर के वाहन चोर जय प्रकाश तिवारी से खरीदते थे।जिसमें अवैध शराब तस्करी बिहार में करता था। इसमें गाजीपुर के जोगा मुसाहिब निवासी गोल्डन राय साथ देते थे।कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने मेरे घर से 30 जून को छापेमारी की थी। पुलिस ने चोरी की स्कार्पियो बरामद की थी। वहीं मैं ग्रामीणों की मदद से भाग निकला था।

Related Articles

Back to top button