कोरोना नियमों का उल्लंघन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन्स की जमकर धज्जियां उड़ाई गई है। इस शो के चीफ गेस्ट थे बॉलीवुड अभिनेता साहिल खान। हालांकि, सूबे में रात्री कर्फ्यू लगा हुआ था लेकिन फिर भी शो देर रात तक चलता रहा।
लोगों ने ना मास्क पहना ना की सोशल डिस्टेंसिंग
मामला राजकीय इंटर कालेज ऑडिटोरियम का है। जहां सोमवार की रात एक कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता साहिल खान ने शिरकत की थी। वहां उन्हें देखने के लिए व उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ में मौजूद लोगों ने ना तो मास्क लगाया था और ना ही किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान दिया। सूबे में रात्री कर्फ्यू लगा होने के बावजूद भी यह शो रात 9 बजे के बाद तक चलता रहा। मौके पर अभिनेता के साथ सेल्फी लेने की लोग में होड़ मच गई जिससे वहां भगदड़ भी हुई। हालांकि, इस भगदड़ में किसी के चोटिल होने की अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है।