उत्तर प्रदेशराज्य
गिफ्ट-हैम्पर्स का लालच पड़ सकता महंगा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:होली के त्योहार पर अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करने का सोच रहे हैं, तो सावधान हो जाएं। क्योंकि साइबर ठग फर्जी लिंक तैयार कर वॉट्सऐप और फेसबुक के जरिए नामी ऑनलाइन कंपनियों के प्रोडक्ट का ऑफर दे रहे हैं।
ठग 4जी से 5जी नेटवर्क में सिम बदलने और होली पर रंग- कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर भारी छूट दे रहे हैं। ऐसे में जैसे ही लिंक पर आप क्लिक करके एप्लिकेशन फॉर्म भरते हैं। उसके कुछ देर बाद आपका अकाउंट खाली हो जाता है और रुपए कटने का मैसेज आने के बाद ठगी का पता चलता है।
- SMS या वाट्सएप पर फ्री गिफ्ट्स, कूपन और कैशबैक के मैसेज आने पर इग्नोर करें।
- लुभावने ऑफर के मैसेज के लिंक को बिना वैरीफाई किए क्लिक न करें।
- निजी जानकारी को पब्लिक प्लेटफॉर्म पर शेयर न करें। ब्राउजर में सोशल मीडिया या किसी भी अकाउंट में लॉगइन करते समय keep me-login या Remember me को चेक न करें।
- एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल विभिन्न सेवाओं, वेबसाइट और ऐप में न करें।
- काम होने के बाद ऑनलाइन अकाउंट्स को लॉग आउट करें। ईमेल अटैचमेंट के जरिए आए किसी भी सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर में इंस्टॉल न करें।
- किसी के साथ कभी भी ओटीपी शेयर न करें। शॉपिंग और बैंकिंग का काम करते वक्त किसी का वाई-फाई इस्तेमाल न करें।
- रिमोट एक्सेस ऐप टीम व्हीवर, एनी डेस्क और अम्मी एडमिन को किसी के कहने पर डाउनलोड न करें। खासकर तब जब कोई मैसेज के जरिए लिंक भेज रहा हो।
- सरकारी उपक्रम, वेबसाइट या फंड की आधिकारिक वेबसाइट से ही ट्रांजैक्शन करें। वॉलेट और केवाईसी का अपडेट ऑथराइज्ड सेन्टर पर जाकर ही कराएं।
- सोशल एकाउंट व बैंक खातों का पासवर्ड स्ट्रांग बनाएं। इसमें नम्बर, अक्षर और चिह्न तीनों हों। साथ ही टू-स्टेप-वैरिफिकेशन लगाए रखे।