श्रावस्ती में छेड़छाड़ के आरोपित की पुलिस हिरासत में मौत
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती स्थित गिलौला थाने में शुक्रवार को पुलिस हिरासत में छेड़छाड़ के आरोपित की मौत हो गई। थाने के शौचालय में फंदे से लटकता शव मिला। पुलिस कर्मी शव को नीचे उतारकर जिला अस्पताल बहराइच ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिवार के लोगों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। परीवारीजन का रो-रो कर बुरा हाल है। एसपी अनूप सिंह व एएसपी बीसी दूबे ने भी गिलौला थाना पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
दरअसल, गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहम्दापुर के दर्जीपुरवा निवासी 20 वर्षीय युवक ननके पर पड़ोस की किशोरी से छेड़छाड़ करने का आरोप था। 28 अगस्त की घटना का मुकदमा 31 अगस्त को दर्ज किया गया। इसी दिन शाम को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। तीन दिन बाद भी उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया। शुक्रवार की सुबह उसका शव थाने के शौचालय में रस्सी से लटकता देखा गया।
आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने शव को नीचे उतारा और जिला अस्पताल बहराइच ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ननके के मौत की सूचना पर परिवार के लोगों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पिता गोगई का आरोप है कि पुलिस ने पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी है। हत्या के बाद शव को फंदे से लटकाया गया है।
क्या कहते हैं अपर पुलिस अधीक्षक ?
श्रावस्ती अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दूबे के मुताबिक, इस मामले में फिलहाल थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच कराई जाएगी। मृतक के परिवार से अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी। घटना की मजिस्ट्रेट जांच भी कराई जाएगी