16 IPS अफसरों का ट्रांसफर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:शासन ने 19 फरवरी से अब तक 27 अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। बुधवार देर रात 16 IPS अफसरों का तबादला कर दिया गया है। वहीं, यूपी बजट से पहले यानि मंगलवार देर रात सरकार ने 8 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए। जिनमें 4 जिलों के डीएम को भी बदले गए है। 19 फरवरी को भी शासन ने 3 आईएएस अफसरों का तबादला किया था।
बुधवार देर रात हुए तबादलों में ज्यादातर IPS अफसरों की कमिश्नरेट में तैनाती की गई है। PTS मुरादाबाद की DIG/IG पूनम श्रीवास्तव को IG, PTS मेरठ बनाया गया है। DIG बाबूराम को DIG पीटीएस मुरादाबाद नियुक्त किया गया है। डॉ. जीके गोस्वामी को लखनऊ मुख्यालय से इंस्टीट्यूट ऑफा फारेसिंक साइंस का निदेशक बनाया गया है। इसके साथ ही, चंद्रकांत मीना को बरेली से वाराणसी कमिश्नरेट भेजा गया है। सहारनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय को आगरा कमिश्नरेट में तैनाती दी गई है। गाजीपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती को प्रयागराज कमिश्नरेट भेजा गया है।
सहायक पुलिस अधीक्षक शक्ति मोहन अवस्थी को आजमगढ़ से नोएडा कमिश्नरेट भेजा गया है। सागर जैन को मुरादाबाद से सहारनपुर भेजा गया है। ASP बरेली चंद्रकांत मीना को वाराणसी में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। इससे पहले, मंगलवार रात को शासन ने 8 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं।इससे पहले, मंगलवार देर रात 8 IAS अफसरों के तबादले किए थे। इनमें 4 जिलों- संतकबीर नगर, हापुड़, चंदौली के डीएम को बदला गया था। प्रेरणा शर्मा को हापुड़, निखिल टीकाराम को चंदौली का डीएम बनाया गया। इसके अलावा, IAS सैमुअलपी को एमडी केस्को कानपुर नगर तैनात किया गया है। मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर डॉ. अनिल कुमार को निदेशक सूडा में तैनाती दी गई है। मेधा रूपम को एसीईओ ग्रेटर नोएडा बनाया है। प्रेम रंजन सिंह को भदोही में मुख्य कार्यपालकर अधिाकरी के रूप में तैनात किया गया है। अविनाश सिंह को नगर आयुक्त निगर निगम गोरखपुर से अंबेडकर नगर भेजा गया है।