उत्तर प्रदेशराज्य

मरीजो को माने भगवान

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राजधानी के गोमती नगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में बुधवार को ‘MOA – हस्ताक्षर कार्यक्रम’ का आयोजन हुआ। जहां पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन की ओर सीएसआर फंडिंग के तहत 3.5 करोड़ की एक ‘कैंसर स्क्रीनिंग वैन’ दी गई। साथ ही, पुनर्निर्मित ऑर्थोपेडिक इमरजेंसी वार्ड का लोकार्पण हुआ। इसके अलावा, एक एंड्रॉयड बेस्ड एप लांच किया गया। जिससे मरीज़ों के इलाज में आसानी होगी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने पीएफसी का शुक्रियादा करते हुए कहा कि अस्पतालों में सब हंसते हुए रहें। सब हंसते हुए जाएं। उन्होंने कहा कि कैंसर अभिशाप है। कैंसर का नाम जब सुनने को मिलता है, तब से ही लोग परेशान होने लगते हैं। गांव-गांव फुसफुसाहट मचती है। लोगों को मानसिक प्रताड़ना होती है। मैंने पीड़ा को पास से महसूस किया है।

डिप्टी सीएम का डॉक्टरों को संदेश – मरीजो को माने भगवान

ब्रजेश पाठक ने कहा कि “लोहिया को ऐसा अस्पताल बनाना है, जहां मरीज़ पहुंचकर इलाज कराकर बाहर आ सके। मरीज़ बोलें मुझे पीजीआई, एम्स नहीं लोहिया जाना है। ब्रजेश पाठक ने डॉक्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस जॉब में हो, उसमें परफेक्ट बनो। आपका जो दायित्व है, उसे सही से निभाएं। मरीज़ को भगवान मानें। अस्पताल परिसर में यदि कोई भी व्यक्ति पीड़ित आ जाए, उसे गले लगाकर इलाज करें। मैं तन-मन-धन से खड़ा हूँ। दुनिया के बड़े-बड़े देशों से लोग मेडिकल टूरिज्म करने आते हैं। उन्होंने कहा कि एक मुहिम चलाएं। 20 करोड़ घरों में दवाईयों का डिब्बा होता है। वो सारी दवाएं हमें उनसे घर से लेकर आना है।

Related Articles

Back to top button