उत्तर प्रदेशराज्य

कर्मचारियों को आक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने का पैसा देगी सरकार

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों को अब आक्सीजन कंसंट्रेटर, सीपैप व बाइपैप मशीन खरीदने का पैसा सरकार देगी। यही नहीं रिटायरकर्मियों को भी इसका लाभ मिलेगा। राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक नियमावली-2011 में संशोधन कर आक्सीजन कंसंट्रेटर, सीपैप व बाइपैप को कृत्रिम अंगों की सूची में शामिल कर दिया है।कुल 21 लाख सेवारत व रिटायर कर्मियों को इसका फायदा होगा। राज्य सरकार इन उपकरणों को खरीदने पर 50 हजार रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये तक की प्रतिपूर्ति करेगी। कोरोना महामारी और वायु प्रदूषण के कारण फेफड़े से संबंधित बीमारी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में शरीर में आक्सीजन के स्तर पर बनाए रखने के लिए आक्सीजन कंसंट्रेटर, सीपैप व बाईपैप मशीन की जरूरत पड़ती है।मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) की अध्यक्षता वाली कमेटी प्रतिपूर्ति से संबंधित आवेदन पर विचार कर उनका निस्तारण करेगी। चिकित्सीय परामर्श और फेफड़े की बीमारी से संबंधित सभी जरूरी जांच रिपोर्ट आवेदन फार्म के साथ लगाना होगा। सीएमओ द्वारा नामित दो श्वास रोग विशेषज्ञ चिकित्सक भी कमेटी में शामिल होंगे। केजीएमयू के पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डा. वेद प्रकाश कहते हैं कि वायु प्रदूषण, धूम्रपान, अत्याधिक मोटापे और कोरोना संक्रमण के कारण लोगों के फेफड़े ज्यादा खराब हो रहे हैं।

सामान्य फेफड़े की बजाए क्षतिग्रस्त फेफड़े द्वारा शरीर में आक्सीजन की मात्रा को बनाए रखने में कठिनाई होती है। ऐसे में इन्हें लंबे समय तक आक्सीजन थैरेपी की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आक्सीजन कंसंट्रेटर, सीपैप व बाइपैप मशीन खरीदना पड़ता है। फिलहाल अब इन्हें खरीदने पर धन की प्रतिपूर्ति सरकार द्वारा किए जाने से सेवारत व रिटायर कर्मचारियों तथा अधिकारियों को लाभ मिलेगा।

Related Articles

Back to top button