राजस्थान में हो सकता है कांग्रेस का अधिवेशन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कांग्रेस का आगामी अधिवेशन राजस्थान में हो सकता है। यह अधिवेशन 15 फरवरी से पहले होना है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह अधिवेशन जयपुर में कराने को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी के समक्ष प्रस्ताव रखा बताया। इस अधिवेशन में राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने का निर्णय हो सकता है। साल, 2013 में राहुल गांधी को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाने का फैसला भी जयपुर में हुआ था। उस समय जयपुर में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ था। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने को लेकर जनवरी के अंत अथवा फरवरी के पहले सप्ताह में अधिवेशन हो सकता है। इस बारे में अंतिम निर्णय राहुल गांधी के विदेश लौटन के बाद होगा।
मुख्यमंत्री चाहते हैं कि कांग्रेस आलाकमान जयपुर,जोधपुर अथवा उदयपुर में से किसी एक शहर में अधिवेशन आयोजित करने का निर्णय ले। पिछले दिनों दिल्ली गए सीएम गहलोत ने इस संबंध में सोनिया गांधी,राहुल गांधी व संगठन महासचिव के.सी.वेणुगोपाल से चर्चा की है। दो दिन पहले जयपुर आए कांग्रेस महासचिव अजय माकन और गहलोत के बीच इस मुद्दे पर भी बातचीत हुई बताई।
माकन ने गहलोत के साथ ही पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से सत्ता और संगठन में आगामी दिनों में होने वाले फैसलों को लेकर चर्चा की। सूत्रों के अनुसार माकन ने पायलट को आश्वस्त किया कि जनवरी में मंत्रिमंडल में फेरबदल,राजनीतिक नियुक्तियां व संगठन की टीम बनाने का काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने डोटासरा से जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों का गठन भी जनवरी में ही पूरा करने के लिए कहा है।