आज नाम वापसी का आखिरी दिन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राजधानी में 23 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए कौन-कौन प्रत्याशी सामने होंगे, इसकी तस्वीर आज साफ हो जाएगी। आज नाम वापसी का अंतिम दिन है। ऐसे में सबकी निगाहें डीएम कार्यालय की ओर हैं। जहां से उम्मीदवारों की सूची फाइनल होनी है। मुख्य प्रत्याशियों को नुकसान पहुंचाने वाले कई प्रत्याशी निर्दल व दलीय भी मैदान में हैं। ऐसे में मुख्य प्रत्याशियों की ओर से अपने फायदे के हिसाब से ऐसे वोट कटुआ उम्मीदवारों के साथ सेटिंग-गेटिंग का खेल चल रहा है। कई दिनों से मान-मनौवल की जा रही है। ताकि चुनाव में जीत का समीकरण बनाया जा सके। माना जा रहा है कि कई उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं।
सबसे अधिक चर्चा सरोजिनी नगर की हाई प्रोफाइल सीट को लेकर है, जहां से भाजपा के उम्मीदवार पूर्व आइपीएस अधिकारी राजेश्वर सिंह मैदान में है। यहां से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सपा सरकार में मंत्री रहे शारदा प्रकाश शुक्ला ने नामांकन किया है। दरअसल सरोजनी नगर विधानसभा सीट से शारदा प्रकाश शुक्ला समाजवादी पार्टी से टिकट मांग रहे थे, लेकिन उनकी दावेदारी को खारिज करते हुए पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा को मैदान में उतारा गया। इससे नाराज होकर शारदा प्रसाद शुक्ला निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हो गए। भाजपा उम्मीदवार राजेश्वर सिंह से मुलाकात के बाद शारदा ने भाजपा ज्वाइन कर ली है। अब वह आज अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। इसके अलावा कई और उम्मीदवार भी हैं जो अपना नाम वापस ले सकते हैं।
नाम वापसी के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि कुल लखनऊ की नौ सीटों पर कितने उम्मीदवार मैदान में रहेंगे। 27 जनवरी से शुरू हुए नामांकन में कुल 168 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था। जिला निर्वाचन कार्यालय ने जांच के बाद 54 खारिज कर दिए। जिसके बाद कुल 114 लोग ही मैदान में बचे हैं। नाम वापसी के बाद यह संख्या और भी घट सकती है।