उत्तर प्रदेशराज्य
सरकार बनते ही दौड़ी ‘विकास एक्सप्रेस’
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही एक बार फिर गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ की ‘विकास एक्सप्रेस’ पटरी पर दौड़ पड़ी है। सरकार बनते ही सीएम ने गोरखपुर के लिए एक नहीं, बल्कि कई परियोजनाओं को शुरू करने का निर्णय लिया है। इनमें लॉयन सफारी के साथ ही बीयर और डियर सफारी, चिड़ियाघर में टॉय ट्रेन, इजराइल से आ रहे जेब्रा के अलावा पूरे शहर में फ्लाइओवर का जाल बिछाकर मेट्रो की सौगात देने की तैयारी है।
गोरखपुर में चल रही योजनाओं का खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार समीक्षा करने में जुटे हैं। ऐसे में करीब 10 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट्स गोरखपुर में जल्द शुरू हो सकते हैं। गोरखपुर की सभी 9 सीटों पर बीजेपी ने रिकार्ड जीत दर्ज की है।