बहराइच में बड़ा हादसा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी निजी बस को लखनऊ की ओर से आ रहे डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस मौके पर ही पलट गई। इस दुर्घटना में छह यात्री घायल हो गए। घायलों को सीएचसी कैसरगंज में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। बस में सवार अन्य 12 यात्री बाल-बाल बच गए।
गुरुवार की सुबह लगभग छह बजे दिल्ली से आने वाली आल इंडिया परमिट की बस कैसरगंज थाना क्षेत्र के बढ़ौली के निकट सड़क के किनारे खड़ी थी। तभी लखनऊ की ओर से आ रहे डंपर ने उसे ठोकर मार दी। तगड़े ठोकर से बस पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्री जान बचाने के लिए बस की खिड़कियों से किसी तरह बाहर निकले तथा बस में फंसे अन्य साथियों को भी निकाला।मार्ग दुर्घटना की सूचना स्थानीय थाने में दी गई। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह मय फोर्स पहुंचे। उन्होंने घायल पप्पू निवासी गोड़हिया नंबर चार, अनिल निवासी कटका मरौठा, पिंटू निवासी गोड़हिया नंबर तीन सहित छह लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी कैसरगंज इलाज के लिए भिजवाया। बस को किनारे करवाकर यातायात बहाल कराया।