यूपी में तीन गुना बढ़ गए लग्जरी कारों के खरीदार
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:उत्तर प्रदेश में वाहनों की बिक्री में जबरदस्त तेजी आई है। पिछले साल की पहली छमाही की तुलना में इस साल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री दोगुना हो गई है तो महंगी लग्जरी कारों के खरीदार भी तीन गुना बढ़ गए हैं। ऑटो बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश में औद्योगीकरण में तेजी और अच्छे वेतन पैकेज का असर वाहन बाजार पर साफ दिखाई दे रहा है।
ऑटो मार्केट और परिवहन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल जनवरी से जून के बीच लगभग 54 हजार इलेक्ट्रिक वाहन बिके थे। इस वर्ष इसी अवधि में करीब 1.19 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई। ई रिक्शा भी ताबड़तोड़ बिक रहे हैं। पिछले पूरे वर्ष में 1.31 लाख नए ई रिक्शा सड़कों पर उतरे थे। इस साल छह महीने में ही 90 हजार से ज्यादा बिक चुके हैं। ई रिक्शा कंपनियों का कहना है कि बिक्री की रफ्तार देखते हुए दिसंबर तक कम से कम 2.25 लाख ई रिक्शा बिकने का अनुमान है।
50 लाख से ऊपर की कारों का नया रिकॉर्ड
यूपी की औद्योगिक व कारोबारी प्रगति के साथ लोगों में खर्च करने की प्रवृत्ति का ही नतीजा है कि लग्जरी कारों के शौकीनों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। पिछले साल जनवरी से जून के बीच इस सेगमेंट की लगभग 870 कारें बिकी थीं। इस साल छह महीने में 50 लाख रुपये या इससे ऊपर की 2,549 कारें बिक चुकी हैं। इसमें पांच करोड़ रुपये से ऊपर की तीन कारें हैं, जो यूपी की सड़कों पर दौड़ रही हैं।
सीएनजी, डीजल-पेट्रोल कारों में भी बेतहाशा तेजी
वाहन बाजार में ईंधन की महंगाई बेअसर है। पिछली छमाही की तुलना में सीएनजी वाहनों की बिक्री 40 फीसदी ज्यादा हो गई है। डीजल वाहन भी 40 हजार ज्यादा बिक चुके हैं। पेट्रोल गाड़ियों की बात करें तो पिछली छमाही में 10.36 लाख वाहन बिके थे और इस बार 13.72 लाख बिक चुके हैं। दिलचस्प बात ये है कि कैश लेनदेन पर असर पड़ा है। इसीलिए पिछले साल के मुकाबले कैश वैन की बिक्री बहुत कम है। पिछले साल 399 कैश वैन बिकी थीं। इस बार छह महीने में महज 86 कैश वैन ही बिकी हैं।